जिलाधिकारी अचानक जब जिला अस्पताल पहुंचे तो स्वास्थ्य कर्मियों में हलचल
जौनपुर जिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होने नाराजगी जताई। कहा कि अस्पताल को स्वच्छ रखने में यदि कहीं से कोई लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को फटकारा। 1500 की क्षमता वाले ब्लड बैंक में महज 37 यूनिट ब्लड होने पर उन्होने चिंता जताई।
दोपहर में जिलाधिकारी अचानक जब जिला अस्पताल पहुंचे तो स्वास्थ्य कर्मियों में हलचल मच गई। इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी वार्ड, डेंगू वार्ड, ब्लड बैंक, जेरियाट्रिक वार्ड का विधिवत निरीक्षण किया। डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज हरीश शर्मा से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। डीएम ने सीएमएस डॉ. एके शर्मा को निर्देश दिया कि नियमित जांच करते हुए अच्छे से इलाज होनी चाहिए।
इमरजेंसी वार्ड में समोपुर की नाजरीन, चौकिया के अभिषेक साहू और डायरिया मरीज सुमन देवी से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध ब्लड यूनिट की संख्या की जानकारी ली। बताया गया कि 1500 यूनिट ब्लड की क्षमता है और 37 यूनिट ही उपलब्ध है। इसपर जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि सरकारी विभागों, सामाजिक संस्थाओं से समन्वय कर कैंप लगाते हुए ब्लड यूनिट की संख्या बढ़ाएं।
0 Comments