शारदीय नवरात्रिः 5वें दिन शीतला चौकियां धाम में हजारों भक्तों ने टेका मत्था
चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्रि के 5वें दिन शुक्रवार को हजारों भक्तों ने माता रानी के चरणों में मत्था टेका। इसके पहले भोर में 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती, श्रृंगार एवं पूजन हुआ। माता रानी के य जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। दर्शन-पूजन करने पहुंचे भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। भक्तजन कतारबद्ध होकर माता जी का दर्शन पूजन करते नजर आये। माता रानी के दर्शन के बाद पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित बाबा काल भैरव नाथ मन्दिर में भी दर्शनार्थी दर्शन-पूजन किये। इस मौके पर उपस्थित लाइन बाजार थाना प्रभारी सुधीर आर्य, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चन्दन राय, रमाशंकर पाण्डेय अपने सहयोगियों सहित पीएसी बल व कई थानों के पुलिस जवान समेत मेला परिसर क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगे हुये थे।
0 Comments