महज 8.49 लाख में Tata Tiago EV भारत में हुई लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 315 km


 महज 8.49 लाख में Tata Tiago EV भारत में हुई लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 315 km


Tiago.ev: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV को लॉन्च कर दिया है। अब इस कार के साथ ही उन लोगों का भी सपना पूरा होगा जो एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, जीहां Tiago EV को 8.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में पेश करके कंपनी ने ग्राहकों को खुश कर दिया है। लेकिन यह कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए है। 10 अक्टूबर से इस कार की बुकिंग शुरू होगी और इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और रेंज के बारे में....


रेंज और बैटरी पैक

Tiago EV की एक्स-शो रूम कीमत 8.49 लाख से लेकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है। टाटा मोटर्स ने Tiago EV को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है, जिमें 19.2kWh बैटरी पैक और 24.kWh बैटरी पैक शामिल हैं, इतना ही नहीं इनमें 3.3 Kw AC और 7.2 Kw AC चार्जिंग के ऑप्शन भी दिए हैं। इसका 19.2kWh बैटरी पैक की मदद से फुल चार्ज में 250km की रेंज देगी जबकि इसके 24kWh बैटरी पैक की मदद से यह कार फुल चार्ज में 315km की रेंज देगी। Tiago EV चार वैरियंट- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है। 45 कनेक्टेड फीचर्स के साथ ZConnect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी स्टैंडर्ड किट का हिस्सा है।


फीचर्स

डिजाइन और साइज़ के मामले में Tiago EV मौजूदा पेट्रोल मॉडल जैसी ही है और इसमें लगभग सभी फीचर्स समान है। लेकिन इसमें कुछ छोटे मोटे बदलाव भी किये गये हैं। इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि Apple CarPlay, Android Auto को सपोर्ट करता है। कार में स्पेस अच्छा है और 5 लोग इसमें बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD जैसे कई फीचर्स दिए गये हैं। क्रैश टेस्ट में Tiago को पहले ही 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। कार में पहली बार क्रूज कंट्रोल की खूबी मिल रही है इसके अलावा ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और हरमन ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।



Post a Comment

0 Comments