आतंकवादी संगठनों को प्रतिबन्धित करना स्वागत योग्यः अजय पाण्डेय
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को दी बधाईBharatka News:जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी एवं गृहमंत्री अमित भाई शाह को सम्पूर्ण सनातनी समाज की तरफ से बधाई देते हुये कहा कि पीएफआई सहित 5 आतंकवादी संगठन को भारतवर्ष में प्रतिबंधित कर दिया गया है। सरकार के इस कदम से जनता में नेतृत्व के प्रति पूर्ण विश्वास जगा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पीएफआई सहित कुछ जिहादी संगठनों पर लगाये गये प्रतिबंध का अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल स्वागत करता है। देश में जिहादी आतंकवाद व उसके मंसूबे समाप्त होंगे, यह उम्मीद देश के नागरिकों में जगी है। अन्त में उन्होंने कहा कि अब तबलीघ जमात, दावते इस्लाम, अहले हदीज, जमीयत-ए- उलेमा-ए-हिन्द जैसी अन्य संगठनों, उनके मदरसों एवं मस्जिदों पर भी प्रतिबंध लगे। भारत जेहाद मुक्त हो, फिर से यह ऋषि-मुनियों की द्वारा प्रफुल्लित हो।
0 Comments