विधायक बेदी राम ने जनता फिलिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
थानागद्दी,
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय ग्रामसभा नाऊपुर में झुझुन लिमिटेड के पास नवनिर्मित पेट्रोल पंप जनता फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ। इसके उपरांत गाजीपुर विधानसभा जखनिया के विधायक बेदी राम ने कहा कि ग्रामीण एरिया में पेट्रोल पंप खुल जाने से आम जनमानस को काफी लाभ पहुंचेगा। वहीं पर पेट्रोल पंप के प्रबंधक दशरथ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किये। भारतीय सुहेलदेव पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वाराणसी के निधन हो जाने पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना भी व्यक्ति करते हुए शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह उर्फ मखडू सिंह प्रमुख रामनगर, राजेंद्र प्रसाद उपनिदेशक सेवानिवृत्त, राजीव सिंह विधायक प्रतिनिधि, सोनू सिंह, दिलीप कुमार, जितेंद्र चौधरी, अवकाश यादव, गौरव सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments