गांधी जयंती पर सपाजनों ने प्रार्थना सभा का किया आयोजन

गांधी जयंती पर सपाजनों ने प्रार्थना सभा का किया आयोजन



जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री दीपचन्द सोनकर ने कहा कि हमारा देश महात्मा गांधी द्वारा दिये गये सत्य और अहिंसा के पदचिन्हों पर चलते हुये सफल लोकतांत्रिक देश बना हुआ है जो पूरे विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक श्रवण जायसवाल ने कहा कि इस देश में गांधी जी को महात्मा का जो दर्जा मिला, उसके पीछे हमारे मनीषी और चिंतकों के विचार हैं। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ अकरम जौनपुरी के गीत यहां पर मत बांटो त्रिशुल यहां पर मत बांटो तलवार, गांधी की नगरी में नहीं गलेगी किसी की दाल और कवि डा. प्रमोद वाचस्पति ‘सलिल जौनपुरी’ की पंक्तियां मेरी धरती भी जिन्दाबाद और आसमान जिन्दाबाद, मेरी गीता भी जिन्दाबाद और कुरआन जिन्दाबाद... से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार बिन्द व कार्यक्रम संचालक राजेश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि हम स्वतंत्रता के वीर और आदर्शवादी विचारक महात्मा गांधी को याद करते हुये गर्व के साथ कह सकते हैं कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता में उनके प्रमुख योगदान ने लोगों को उन्हें बापू, राष्ट्रपिता और गांधी जी के रूप में सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. जंग बहादुर यादव, निजामुद्दीन अंसारी, संजीव साहू, राजेश कुमार, इरफान मंसूरी, सत्येन्द्र गौतम, दिनेश फौजी, जवाहर यादव, डा. सुजीत यादव, कोमल गुप्ता, दीपक गोस्वामी, अशोक यादव, चन्द्र प्रकाश मिश्र, सुहेल अंसारी, अमित यादव, विकास यादव सभासद, कृष्ण कुमार यादव सभासद, गुलाब यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments