जयंती पर याद किये गये गांधी व शास्त्री जी
जौनपुर। शकुन्तला सेण्ट्रल एकेडमी सिविल लाइन्स (अम्बेडकर तिराहा के पास) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर निदेशक अवनीश शुक्ला एवं प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर मालापर्ण किया। तत्पश्चात् उपस्थित शिक्षकों व छात्रों ने पुष्प अर्पित किया। इसके बाद महात्मा गांधी द्वारा दिये गये उपदेशों का जीवन में पालन करने का संकल्प लिया जिसके बाद नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन जीने का शपथ लिया गया। इसी क्रम में कहा गया कि लाल बहादुर शास्त्री का जीवन बहुत ही सरल एवं साहसी था। उनके जीवन मूल्यों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
0 Comments