15 वर्षों तक चेयरमैन रहे संजय जासयवाल का डोर—टू—डोर सम्पर्क जारी


 15 वर्षों तक चेयरमैन रहे संजय जासयवाल का डोर—टू—डोर सम्पर्क जारी


मछलीशहर, जौनपुर। लगातार 15 वर्षों तक स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रहकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने वाले पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल उर्फ गुड्डू ने शुक्रवार को जबर्दस्त जनसम्पर्क किया। बहुजन समाज पार्टी के हाथी पर सवार होकर श्री जायसवाल द्वारा जनसम्पर्क के दौरान जहां लोगों से आशीर्वाद मांगा जा रहा है, वहीं लोगों द्वारा जबर्दस्त आश्वासन भी दिया जा रहा है। सभी लोगों से मिलकर श्री जायसवाल ने कहा कि विकास किया है और विकास ही करेंगे। इस दौरान उनके साथ सूरज कुमार, विमल जायसवाल, आशू गुप्ता, महेन्द्र कुमार, अभय जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments