चुनावी रंग हुआ चटख, नुक्कड़ सभाएं शुरू
शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद में अपनी उम्मीदवारी को लेकर प्रत्याशी पूरे दमख़म से मैदान में डटे हैं। तीन प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी अपनी जमीन टटोल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल के समर्थन में बुधवार को दो स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं कर उनके समर्थन में नेताओं ने वोट मांगा। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान चेयरमैन गीता जायसवाल पर भरोसा करते हुए पुनः मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी से पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह की बहू रचना सिंह पत्नी वीरेन्द्र सिंह बंटी मैदान में हैं। वहीं पूर्व चेयरमैन सुमन गुप्ता पत्नी जय प्रकाश गुप्ता इस बार बसपा की हाथी पर सवार होकर अपनी नैया पार लगाने के लिए पूरे दमख़म के साथ क्षेत्र में डटे हैं। दलीय समीकरण के अनुसार सभी प्रत्याशियों के पास अपना मजबूत वोटबैंक है लेकिन अन्य दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा निर्दल प्रत्याशियों के बीच वोटों का बंटवारा परेशानी खड़ी कर रहा है। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह नगर में लोगों से मिलकर वोट की अपील कर रहे हैं। पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर, राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव, ब्लॉक प्रमुख, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल के अलावा जिले भर के नेता गीता जायसवाल की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं। भादी चुंगी, रामलीला भवन चौक पर नुक्कड़ सभा कर 5 सालों के विकास कार्य गिनाते हुए वोट मांगा गया जबकि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, आप प्रत्याशी पूरी मुस्तैदी के साथ एक—एक वार्डों का भ्रमण कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है, नगर में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं।
004
0 Comments