एक्जिट पोल का तिलिस्म, 3 दिसंबर को तस्वीर होगी साफ


एक्जिट पोल का तिलिस्म, 3 दिसंबर को तस्वीर होगी साफ


bharatka news:नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल सामने आ ही गए। तमाम एजेंसियां अपने-अपने दावे कर रही हैं और सभी के दावों में विभिन्नताएं हैं। एक्जिट पोल जो भी कहें, किंतु जनता जानती है कि असल तस्वीर तो 3 दिसंबर को ही स्पष्ट होगी। तब तक प्रतीक्षा जारी है।

कहना न होगा कि चुनावों को लेकर होने वाले एक्जिट पोल कभी सटीक साबित होते हैं तो कभी औंधे मुंह गिर जाते हैं। वस्तुत: इन्हें इसलिए भी पूरा सत्य नहीं माना जा सकता क्योंकि इनके काम करने का तरीका बहुत प्रामाणिक नहीं होता। एक्जिट पोल वाली टीमें कुछ चुनिंदा शहरों और कुछ चुनिंदा गांवों से नमूने के तौर पर चंद लोगों से बात करती हैं और निष्कर्ष पर पहुंच जाती हैं। ये चुनिंदा लोग चावल की हांडी की तरह कतई नहीं माने जा सकते।

हांडी में पकने वाले प्रत्येक चावल की स्थिति, उसे मिलने वाली गर्मी और पकने की परिस्थितियां सब एक जैसी होती हैं इसलिए एक दाना पका, तो समझो सब पक गए। किंतु चुनाव इतनी आसान और सरल प्रक्रिया नहीं। एक ही घर में दो सगे भाई भी अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हो सकते हैं और वे अलग-अलग दलों को वोट दे सकते हैं। ऐसे में एक्जिट पोल एजेंसियों के नमूना सर्वे को सत्य कैसे माना जा सकता है?

किंतु इसके बावजूद एक्जिट पोल को लेकर जनता में उत्सुकता इसलिए रहती है क्योंकि इनके कारण चुनाव परिणाम आने के कुछ दिन पहले तक राजनीतिक चर्चा के सुख का आनंद लिया जा सकता है। इनके कारण समाज में बहस शुरू होती है, दावे किए जाते हैं और सियासी जुगाली का सुख लिया जाता है। अत: एक्जिट पोल सत्य हैं या कोरा ढोल हैं, यह अबकी बार 3 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा।


Post a Comment

0 Comments