MP में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, संघ ने नियुक्त किए प्रभारी
यहां की सातों विधानसभा सीटें दो चुनावों से कांग्रेस जीतती आ रही है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को श्योपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जबकि शुक्रवार को वे राघौगढ़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाया। बता दें कि गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह यहां से लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राघौगढ़ में रोड शो भी किया और कमल नाथ व दिग्विजय सिंह पर तंज कसते कहा कि आपको ईवीएम ने नहीं, अहंकार ने हराया है। मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीटों पर जीत दिलाकर नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल की माला डालनी है। लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है और फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चमत्कार हो रहा है। लाड़ली लक्ष्मी से शुरू सफर में अब लखपति बहना हमारा संकल्प है।
प्रवासी विधायकों के फीड बैक पर काम शुरू
बता दें कि भाजपा विधानसभा चुनाव में मिले फीडबैक पर भी काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधायकों को इस चुनाव में विधानभावार जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने फीडबैक जुटाया और केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर काम शुरू है।
उधर, केंद्र सरकार द्वारा निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों से भी गुजरेगी, जहां जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया था।
ग्राम पंचायत स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सूचना-शिक्षा-संचार वैन, आइटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाने की योजना है। लोकसभा चुनाव में इस यात्रा का भी असर देखने को मिलेगा।
0 Comments