अधेड़ पर लगा दुष्कर्म का आरोपथाना पुलिस मदद न मिलने पर एसपी व सीएम से लगायी गुहार
44 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, परिजनों ने बताया— जान का खतरा
जौनपुर। जहां प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए अपने आपको कटिबद्ध बता रही है, वहीं आये दिन हो रही आपराधिक घटना तथा कुछ घटनाओं में अधिकारियों का ढीला रवैया प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। बता दें कि स्थानीय क्षेत्र की निवासी एक किशोरी ने एक अधेड़ पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। बताया कि 25 जून को सुबह तकरीबन 8-9 बजे पशुओं को चरा रही थी कि तभी वहां अशोक पाठक 55 वर्ष निवासी इटहा मुझे अमर्यादित तरीके से छूने लगे। इसका विरोध की तो मुझे पकड़कर जबरन झाड़ियों में ले गये और मेरे साथ दुष्कर्म किये। मैं अर्द्धबेहोशी हालत में रोते परिजनों के पास पहुंची और आपबीती सुनायी जिसके बाद मेरे चाचा ने थाने में शिक़ायत की परन्तु कोई कार्रवाई नहीं है। बल्कि थाने से आरोपी द्वारा सुलह करने का दबाव बनाया जाने लगा। साथ ही आस—पास के कुछ लोग हमारे घर आकर जानमाल धमकी देने लगे। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी तब जाकर 44 दिन बाद 9 अगस्त को सुजानगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। परिजनों का आरोप है कि लड़की नाबालिग है जो वर्तमान में 13 साल की है। इसके बाद भी आरोपी के ऊपर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। परिजनों ने बताया कि हमें लगातार जानमाल की धमकी मिल रही है जिससे हम लोगों को खतरा बना हुआ है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज घनानन्द त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के चाचा के तहरीर पर उनके द्वारा बताये गये आरोपों के तहत दुष्कर्म के एक आरोपी के साथ अन्य 5 लोगों के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की का किसी स्कूल में दाखिला न होने के कारण उम्र कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रही है जिसका मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उम्र स्पष्ट होगा। तत्पश्चात यदि लड़की नाबालिग हुई तो आरोपी के ऊपर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
0 Comments