कलकत्ता डॉक्टर दुष्कर्म हत्याकाण्ड को लेकर अमृता पैरामेडिकल कालेज के छात्र—छात्रत्राओं ने निकाला कैंडल मार्चप्रदर्शनकारियों ने कहा— आरोपियों को मृत्युदण्ड दी जाय
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पास महंगूपुर में स्थित अमृता पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर डॉ सुशील यादव के नेतृत्व में छात्र—छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला। बताया गया कि बीते दिनों कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। पूरे देश में जहां डॉक्टर हड़ताल पर हैं, वही कोलकाता समेत पूरे देश के सड़कों पर युवा डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब सीबीआई ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि कोलकाता के लाल बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ 8-9 अगस्त की दरमियानी रात दुष्कर्म किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। जूनियर डॉक्टर 9 अगस्त को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थीं। रात 12 बजे के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। सुबह मेडिकल कॉलेज में चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। शव के पास उसका मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुआ। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। इसी क्रम अमृता पैरामेडिकल कालेज के छात्र—छात्राओं ने अपने हाथ में कैंडल, बैनर लेकर मृतक महिला डाक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को मृत्युदंड की गुहार लगायी। इस अवसर पर अमृता पैरामेडिकल कालेज डा सुशीला यादव, मुकुल यादव, आशीष माली, रोहित यादव, रजत यादव, हर्ष साहू, शुभम गिरी, पवन यादव, सलमान साहिल, अमित यादव, जय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments