सिपाह पुलिस चौकी के अन्दर अराजक तत्वों का ताण्डव

 सिपाह पुलिस चौकी के अन्दर अराजक तत्वों का ताण्डव

मन्दिर में विराजमान राधाकृष्ण की प्रतिमा तोड़ी गयी


बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुये दूसरी मूर्ति लगवायी गयी
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी परिसर में हनुमान मंदिर पर राधाकृष्ण की मूर्ति कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दी गयी। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में तनाव व्याप्त हो गया है। बता दें कि इसके पहले 23 मई 2024 को दुर्गा माता की मूर्ति भी अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई थी। इसको क्षेत्रवासियों द्वारा चंदा लगाकर पुन: स्थापित किया गया। प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पुलिस चौकी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो पुलिस चौकी परिसर में बने मन्दिर में लगी राम, सीता, हनुमान, राधाकृष्ण की मूर्ति में राधाकृष्ण की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। हालांकि चौकी पुलिस ने तत्काल प्रभाव से नयी मूर्ति लगवाकर बढ़ते जनाक्रोश को शान्त करने का प्रयास किया है। सवाल इस बात का है कि आखिरकार पुलिस चौकी के अन्दर घुसकर अराजक तत्व घटना को अंजाम देकर निकल गये और पुलिस बेखबर सोती रही। चौकी पर पहरा ड्यूटी कहां था? सवाल यह है कि जब चौकी परिसर में बना मन्दिर सुरक्षित नहीं है तो पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा के प्रति कितनी सजग होगी, सहज अनुमान लगाया जा सकता है। मजेदार बात यह है कि स्थानीय लोग चौकी प्रभारी को सुबह 6 बजे एवं साढ़े 7 बजे तक मोबाइल मिलाते रहे लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। फिर क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह को बताया गया तब चौकी प्रभारी आगे और आनन—फानन में निर्णय लिये कि टूटी मूर्ति को हटाकर नयी मूर्ति लगवाई जाएगी। खबर है कि मूर्ति आकर स्थापित भी की जा चुकी है। चौकी प्रभारी से पूछने पर पता चला कि रात्रि में पहरा पर लगे ड्यूटी करने वाले सिपाही की तबियत खराब होने के कारण चौकी पर कोई भी सिपाही पहरा करने मौके पर मौजूद नहीं था जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments