मानवीय संवेदना के वाहक अखिलेश जी के निर्देश पर मंगेश के परिवार के लिये सदैव खड़ा हूं: ऋषि यादव

मानवीय संवेदना के वाहक अखिलेश जी के निर्देश पर मंगेश के परिवार के लिये सदैव खड़ा हूं: ऋषि यादव


नौपेड़वा, जौनपुर। परिवार ने अपना एकलौता चिराग खोया है जिसकी भरपाई असम्भव है। हम सभी लोग मर्माहत हैं। यह परिवार अब हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमने प्रण किया है कि एक बेटे और भाई का रिश्ता मैं जीवन पर्यंत निर्वहित करूंगा। उक्त बातें समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक एवं समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने कही। साथ ही आगे कहा कि यह डोर जीवन के अंतिम सांस तक जुड़ी रहेगी। अपनी हरसम्भव सेवा भावना के परिवार के साथ रहूंगा। मंगेश यादव के परिजनों के साथ श्रद्धांजलि देते हुये ऋषि यादव ने कहा कि मंगेश जी की श्रद्धांजलि सभा में हम सभी समाजवादी जनों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर हम सभी लोग पूरे परिवार के साथ हर पल एवं परिस्थिति में मजबूती से खड़े हैं। मानवीय संवेदना के वाहक अखिलेश यादव ने 2 लाख रुपये का चेक मंगेश जी के परिजनों भेजा जिसे आज तमाम सपाजनों की उपस्थिति में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने मंगेश जी के परिजनों को सौंपा।

 

Post a Comment

0 Comments