दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित


 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभय सिंह एवं उनकी टीम ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षणोपरान्त दवाओं का भी निःशुल्क वितरण भी किया। शिविर का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी की देख—रेख में हुआ। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को, लिपिक ज्ञान प्रकाश, भरत लाल सहित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments