अवैध टोल टैक्स वसूली रूकवाने को लेकर किसानों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन

 अवैध टोल टैक्स वसूली रूकवाने को लेकर किसानों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन


किसानों ने कहा— मुख्यमंत्री ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक में आदेश दिया है कि अधूरे राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली नहीं होगी
डोभी, जौनपुर। चन्दवक क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर वाराणसी जनपद के बलरामगंज ढेरही में बने अस्थायी टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री के अवैध वसूली का संज्ञान लेने के बाद अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल वसूली नहीं करने के सख्त निर्देश के बाद भी हो रही। अवैध टोल टैक्स वसूली रुकवाने के लिये किसानों ने किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल को ज्ञापन दिया। किसानों ने कमिश्नर को दिये ज्ञापन में के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 का जनपद जौनपुर में 16 किमी निर्माण हुए बगैर टोल टैक्स की अवैध वसूली एनएचएआई द्वारा की जा रही है। इसको रुकवाने के लिए किसानों व क्षेत्रीय जनता ने 21 फरवरी व 15 सितंबर को टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया था तथा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री व मुख्यमंत्री सहित संबंधित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन का संज्ञान लिया व मंगलवार को हुई विभागीय समीक्षा में एनएचएआई को शक्त निर्देश दिया कि अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली न की जाय। बावजूद इसके एनएचएआई अभी भी अवैध टोल वसूली कर रहा है। कमिश्नर ने ज्ञापन पर विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता अजीत सिंह के अलावा प्रेमशंकर तिवारी, मनोज पांडेय, आशीष मिश्र, कृष्णा विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, श्याम बहादुर सिंह, अभिषेक पांडेय सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments