24 अप्रैल को वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना जी का आगमन जौनपुर
रिपोर्ट अमित श्रीवास्तव के:
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना जी का आगमन जौनपुर 24 अप्रैल को हो रहा है मंत्री जी लखनऊ सुबह 8 बजे चलकर सुलतानपुर में डाक बंगला में 9,30 पर आएंगे उसके साथ 9,45 बजे चलकर बदलापुर 11 बजे आयेंगे जहां श्री कमलम – जनसम्पर्क कार्यालय बदलापुर विधायक श्री रमेश मिश्र के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात एवं वृक्षारोपण करेंगे। बदलापुर से चलकर साढे ग्यारह बजे से जौनपुर में पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्वागत उपरांत जौनपुर में विभागीय निरीक्षण करेंगें। उसके साथ जौनपुर डाक बंगला लाईन बाज़ार पर 3,15 पर जनप्रतिनिधि , भाजपा नेताओ पार्टी कार्यकताओ से मुलाकात करेंगे – 4 बजे शाम को रमेश सिंह विधायक शाहगंज- नेता विधायकदल निषाद पार्टी उत्तर-प्रदेश विधानसभा के हुसैनाबाद काशीराम सामुदायिक केन्द्र के पीछे आवास पर जायेगे -जहा पर गत दिनो विधायक जी के छोटे भाई के निधन पर शोक सवेंदना व्यक्त करेगे।
4,30 बजे शाम को माता शीतला चौकिया थाम में दर्शन पूजन , बाबा भैरव नाथ मंदिर में पूजन करेंगे उसके 5:00 बजे आगमन श्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर-प्रदेश के सदर-चुंगी खवाजगी टोला आवास पर जहां भाजपा नगर अध्यक्ष सारिका सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ कमलेश निशाद के टीम पदाधिकारी पार्टी कार्यकताओ, सामाजिक संगठन के लोगो से मुलाकात करेंगे। उसके बाद 5,40 पर चलकर 6.00 बजे आगमन डॉ विवेक श्रीवास्तव डॉ प्रियंका श्रीवास्तव के साल्वेशन हॉस्पिटल कैम्पस मैदान कंधरपुर सीहीपुर जौनपुर में वृहद वृक्षरोपण करेगें एवम कायस्थ समाज जौनपुर द्वारा आयोजित पदाधिकारी सम्मान समारोह / विसिष्टजन सम्मान समारोह मै बतौर मुख्य अतिथि भाग लेगे। उसके बाद रात्रि 9 बजे कंधरपुर से लखनउ के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने देते हुए लोगों से स्वागत करने की अपील किया है।
(रिपोर्ट अमित श्रीवास्तव के साथ)
0 Comments