शकुन्तला सेण्टर एकेडमी ने आयोजित किया देवी जागरणभण्डारा के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन, लगा जयकारा
बजरंग बली मन्दिर पर गायकों की गीतों पर जमकर झूमे लोग
जौनपुर। नगर के सिविल लाइन स्थित शकुंतला सेण्टर एकेडमी के सामने स्थित बजरंग बली मंदिर पर दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ जिसका समापन हवन-पूजन एवं विशाल भण्डारा के साथ हुआ। इस मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर अवनीश शुक्ला ने बताया कि बजरंग बली मंदिर बहुत प्राचीन है जिसका स्कूल द्वारा जीर्णोद्धार कराकर अखण्ड रामायण पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। देर रात तक चले भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जहां देवी जागरण का भी आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ अधिवक्ता आशीष शुक्ला जमैथा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। साथ ही सभी गायक कलाकारों को स्कूल के डायरेक्टर अवनीश शुक्ला व अविनाश शुक्ला ने चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। बनारस से आये गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया जहां देवी गीत गायिका प्रियंका पाण्डेय ने निमिया की डार पचरा गीत सुनकर सभी लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। गायक मदन मुरारी, सहाव सांवरिया ने बाबा के दीवाने जगदम्बा घर में गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रसिद्ध देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत के गीतों पर लोग भाव-विभोर हो गये। कार्यक्रम का संचालन ठेकेदार नथुनी यादव व शिवम यादव ने संयुक्त रूप से किया। समस्त आगंतुकों का आभार प्रबंधक शकुंतला शुक्ला ने वक्त किया। इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, राज्यमंत्री राम प्रकाश दुबे, पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष यादव, घनश्याम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ रामचन्द्र मौर्य, ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र शुक्ला, अनिल शुक्ला, प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे, अंजना श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments