विभागीय लापरवाही की वजह से एक साथ 3 मौत बना बवाल
विधायक डा. रागिनी सोनकर, सपा नेत्री उषा जायसवाल एवं सपा नेता सुशील दूबे ने डीएम को दिया ज्ञापनसैकड़ों महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा गया 3 सूत्रीय मांग पत्र
जौनपुर। शहर कोतवाली थानान्तर्गत मछलीशहर पड़ाव पर गत दिवस विद्युत प्रवाहित लोहे के खम्भे में करेंट से 3 लोगों की हुई मौत को लेकर मामला निरन्तर गरमाता जा रहा है। सपा नेत्री उषा जायसवाल के नेतृत्व में आये दिन 3 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता, ज्ञापन, प्रदर्शन आदि किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मछलीशहर विधायक डा. रागिनी सोनकर, सुशील चन्द्र दुबे प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी एवं समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल की संयुक्त अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने जलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से नेतृत्वकर्ताओं ने कहा कि प्रत्येक मृतक परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50-50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाय। प्रत्येक मृतक परिवार के एक-एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाय। तीनों विभाग के दोषी उच्चाधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।
उपरोक्त तीनों मृतकों के परिजनों के साथ जिलाधिकारी को पत्रक देने के दौरान सपा नेत्री उषा जायसवाल ने कहा कि यदि शीघ्र ही उपरोक्त मांगों को अमल में नहीं लाया गया तो हम बड़े आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सुशीला यादव, पूनम यादव, पिंकी गुप्ता, शिवांगी यादव, रेखा सिंह, डा. जंग बहादुर यादव, धर्मेन्द्र चौरसिया, राजकुमार बिन्द, राजेश यादव, सुनील, वासुदेव यादव, दानिश, वसीम अहमद, सुहैल अंसारी एडवोकेट, पिंटू यादव प्रधान, अनवारूल हक, प्रदीप यादव एडवोकेट सहित तमाम सपाजन मौजूद रहे।