कोतवाली चौराहा पार्क के सामने "बाबा डेयरी" का भव्य शुभारंभ
इस अवसर पर आमंत्रित सभी सम्मानित अतिथि एवं नगर के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति रही। शुभारंभ कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ होकर दिनभर श्रद्धा और उत्साह के साथ चलता रहा।
डेयरी संचालक मनीष सेठ एवं रवि सेठ ने बताया कि "बाबा डेयरी" का उद्देश्य शहरवासियों को शुद्ध एवं ताज़ा दूध और दूध से बने उत्पाद उपलब्ध कराना है। डेयरी में दूध, दही, पनीर, मक्खन, घी, लस्सी, मिठाइयाँ, आइसक्रीम, कुल्फी समेत कई तरह के उत्पाद मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि जौनपुरवासियों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मिठाइयाँ और प्रसाद का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का विमल सिंह आभार वक्त किया l