screenshot

दबंगों ने गुमटी पर किया हमला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शुरू की जांच

Bharat Ka News

 दबंगों ने गुमटी पर किया हमला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शुरू की जांच

सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काफरपुर गांव में सोमवार सुबह दबंगई का मामला सामने आया। यहां कुछ युवकों ने एक गुमटी की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार काफरपुर गांव निवासी धीरज बिन्द रोज की तरह सोमवार सुबह लगभग सात बजे अपनी गुमटी खोल रहे थे। तभी अचानक 4 युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के दुकान में तोड़—फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते दबंगों ने दुकान में रखा सामान सड़क पर फेंक दिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही दुकान अस्त-व्यस्त हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों का हौसला इतना बुलंद था कि वे खुलेआम सामान बाहर निकालते रहे। जब धीरे-धीरे आस—पास लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान पीड़ित धीरज ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की। सरायख्वाजा थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कुल 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे दबंग किस्म के लोगों की वजह से इलाके में भय का माहौल बना रहता है। लोग चाहते हैं कि पुलिस कड़ी कार्यवाही कर इलाके में शांति और सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!