screenshot

डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में आईसीटी लैब का उद्घाटन

Bharat Ka News

 डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में आईसीटी लैब का उद्घाटन

शाहगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन पर स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में आईसीटी लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही डिस्कवरी लैब का अवलोकन करते हुए बच्चों से संवाद किया और उन्हें फल वितरित करते हुए प्रोत्साहित भी किया।

जिलाधिकारी ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक अशोक सोनकर और ग्राम प्रधान मुकेश राजभर को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही जनपद के सभी ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों से अपील किया कि कंपोजिट विद्यालय सबरहद से प्रेरणा लेते हुए विद्यालयों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के प्रयास किये जायं।
जिलाधिकारी ने आंवले के पौधे का वितरण करते हुए बताया कि आंवले में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, इसके सेवन से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के मिड-डे-मील में करौंदे के अचार, आंवले का अचार के साथ स्थानीय हरी सब्जियों का भी बढ़ावा दिया जाय। बच्चे भारत का भविष्य जिसके लिए उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दी जाय। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रागंण में हरा भरा और गुणवत्तायुक्त शिक्षण व्यवस्था देखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, सभी अध्यापकगणों और ग्राम प्रधान के प्रति प्रसन्नता जाहिर किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, तहसीलदार शाहगंज, खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!