screenshot

स्व. शांति सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Bharat Ka News

 स्व. शांति सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित 


जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। वाजिदपुर स्थित सिद्धार्थ उपवन में सोमवार की शाम स्व. शांति सिंह जी (पत्नी- पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह) की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले और प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने पहुंचकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्व. शांति सिंह जी का जीवन सामाजिक मूल्यों, परिवार के प्रति समर्पण और सहज व्यक्तित्व का उदाहरण रहा है। वे सदैव लोगों की सेवा और सहयोग के लिए तत्पर रहीं। उनके आदर्श समाज को प्रेरणा देते रहेंगे।

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह मछली शहर जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह , एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व सांसद बीपी सरोज, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभा में उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र प्रताप सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख/प्रबंधक), प्रो. राजेश सिंह (पूर्व प्राचार्य, राष्ट्रीय पीजी कॉलेज) तथा विधायक बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी के प्रति आभार जताया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!