जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर ने साहू धर्मशाला सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उच्च अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग बांदा राजेश मोहन गुप्ता, संस्थाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ चंद्रसेन गुप्ता उपपशु चिकित्सा अधिकारी, जितेंद्र गुप्ता असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी एवं अरुण कुमार गुप्ता मुख्य प्रबंधक यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, महामंत्री सिद्धार्थ कुमार साहू, स्वागताध्यक्ष विजय विजय गुप्ता प्रधानाध्यापक, जयप्रकाश गुप्ता सेवानिवृत्ति उद्यान प्रभारी शाही किला, इंजीनियर रमेश चंद्र गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता
आदि ने महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया।
गणेश वंदना एवं स्वागत गीत आराध्या गुप्ता, माही गुप्ता,पारुल आरके साहू स्कूल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय जादूगर राठी सिंह द्वारा अपनी जादू का कला का प्रदर्शन किया जिसे देख लोग अचंभित रह गए। साहू चिंतन पत्रिका एवं साहू कल्याण निधि का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश मोहन गुप्ता जी अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बांदा ने कहा कि सभी शिक्षार्थियों को पूरी लगन एवं कर्मठता के साथ शिक्षा अर्जन करना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, बिना शिक्षा के समाज का विकास नहीं हो सकता।
कार्यक्रम का संचालन अनिल गुप्ता एडवोकेट, योगेश साहू अनाज संघ ने किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह को नन्हकउ गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्त, डीसी गुप्ता,आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर लाल जी गुप्ता सुजानगंज, ननकहू जी, अरविंद बैंकर, जगदीश प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष ,राजेश गुप्ता पत्रकार, संजीव साहू, देवेंद्र जी शाहगंज, अशोक बैंकर, राम नारायण साहू मछली शहर, संतोष साहू, घनश्याम साहू, जयप्रकाश गुप्त मानिकला, नीरज साहू, संतोष साहू जी (बच्चा ), सुधांशु गुप्ता, जियाराम साहू जी, संजय गुप्ता एडवोकेट, शिव कुमार जी, पवन साहू, मनोज साहू, धीरज साहू, सत्यनारायण जी मुक्तिगंज, दीपक साहू, ओमप्रकाश साहू सहित तमाम गण मान्य मौजूद रहे।
पत्रकार अभिषेक
7318349020