screenshot

राष्ट्रवादी नौजवान सभा द्वारा निकाली गई जन एकता यात्रा

Bharat Ka News



 राष्ट्रवादी नौजवान सभा द्वारा निकाली गई जन एकता यात्रा



जौनपुर( ब्यूरो अभिषेक श्रीवास्तव):लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में शुक्रवार को भव्य “जन एकता यात्रा” का आयोजन किया गया।

यह यात्रा मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज से प्रारंभ होकर उर्दू बाजार, कोतवाली चौराहा, शाही पुल होते हुए टी.डी. कॉलेज मैदान तक निकाली गई, जहां इसका भव्य समापन हुआ।

इस दौरान हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश में एकता, अखंडता एवं भाईचारे का संदेश दिया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने यात्रा का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत की एकता के महान शिल्पकार थे, जिन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को एक मजबूत राष्ट्र का स्वरूप दिया।

पूर्व सांसद ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा देश निर्माण में लगाएं, क्योंकि आज का युवा ही कल के भारत की दिशा तय करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष रत्नदीप शर्मा उर्फ साजन ने की, जबकि संचालन प्रदेश अध्यक्ष नवीन सिंह ने किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु भी मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों और एकता के संदेश को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

यात्रा के दौरान जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। समापन स्थल पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंत में राष्ट्रवादी नौजवान सभा की ओर से सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं का आभार व्यक्त किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!