बड़ी धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा, सेल्फी लेने की लगी होड़
जौनपुर। गोमती नदी के तट पर स्थित गोपी घाट पर सोमवार को छठ महापर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में छठ मइया के गीत गाते हुए अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। घाट पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दिया।
छठ पूजा के दौरान महिलाओं और युवतियों में सेल्फी लेने की मानो होड़ सी लग गई। सजी-धजी महिलाएं पारंपरिक साज-सज्जा में एक-दूसरे के साथ यादगार पल कैद करने में जुटी रहीं। घाट का वातावरण श्रद्धा के साथ-साथ उत्सवमय नजर आया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम पूरी तरह सक्रिय रही। सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था में कोई कमी नहीं रही। अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते रहे।
समाजसेवी संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, उन्होंने प्रसाद वितरण, पेयजल व्यवस्था और सहयोग सेवाओं के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शाम होते-होते गोपी घाट पर दीपों की रोशनी और छठ गीतों की गूंज से वातावरण मंत्रमुग्ध हो उठा। श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव और छठ मइया से परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।
