लौहपुरुष के आदर्शों से गूंजेगा जौनपुर — सरदार पटेल की जयंती पर निकलेगी जन एकता यात्रा
जौनपुर।
राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जौनपुर में इस वर्ष भी “जन एकता यात्रा” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व जननायक, हर घर का लाडला धनंजय सिंह (पूर्व सांसद, जौनपुर) कर रहे हैं।
यह यात्रा राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रवादी नौजवान सभा द्वारा आयोजित की जा रही है।
सभा के अध्यक्ष नवीन सिंह और जिला अध्यक्ष रत्नदीप शर्मा ‘सजन’ ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा, सौहार्द और राष्ट्रप्रेम का वातावरण स्थापित किया जाएगा।
जन एकता यात्रा 31 अक्टूबर, प्रातः 8 बजे मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, जौनपुर से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट स्थित लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल तक जाएगी।
इस यात्रा में न केवल जौनपुर बल्कि आसपास के जनपदों से भी अमन-चैन पसंद लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, तिरंगे झंडों की लहर और देशभक्ति गीतों के बीच यह यात्रा एकता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी।

