screenshot

भगवान की भक्ति जरूरी: आचार्य बालकृष्ण

Bharat Ka News

 भगवान की भक्ति जरूरी: आचार्य बालकृष्ण

हवन, पूजन, भण्डारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अतरहीं गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का हवन, पूजन और भंडारे के पश्चात शुक्रवार की देर शाम समापन हो गया। इस दौरान कथा वाचक आचार्य बालकृष्ण महाराज प्रयागराज ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमको मनुष्य का जीवन मिला है और श्रीमद्भागवत जी की कथा श्रवण मात्र से ही इस जीवन का उद्धार हो जाता है। हर व्यक्ति को भगवान की भक्ति जरूर करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि धरती पर मानव ही एक ऐसा प्राणी है जो भगवान की भक्ति छोड़कर बाकी सारे काम करता है लेकिन जब अंत समय आता है तब वह भगवान की भक्ति करने का प्रयास करता है। हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, बल्कि जब से हम सोचने, समझने लायक हो, तब से ही हमें भगवान की भक्ति करनी चाहिए। माता-पिता को भी चाहिए कि अपने बच्चों को भगवान की भक्ति से जोड़ें, ताकि उसका बचपन से ही भगवान में जुड़ाव हो सके।
मुख्य यजमान छबिनाथ तिवारी, उनके पुत्र सूरज तिवारी और पुत्रवधू स्नेहा तिवारी ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया। हवन पूजन के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आशीष मिश्रा, विवेक मिश्रा, रविकान्त मिश्रा, मनीष तिवारी, अवनीश, वीरेंद्र, नीरज तिवारी, कार्तिक, आकाश, आदर्श, अभिषेक, सर्वज्ञ समेत तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में आयोजक सूरज तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!